बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी फोटो : रुहैल रंजन-एकंगरसराय में शनिवार को लोगों से सम्पर्क करते एनडीए के प्रत्याशी रुहैल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहैल रंजन ने शनिवार को कई गांवों में जाकर लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने केशोपुर, सुल्तानपुर, मांसिगपुर, जैतीपुर, जीतन बिगहा, केला बिगहा, तेल्हाड़ा बाजार समेत कई पंचायतों और गांवों का भ्रमण किया। लोगों से मिलकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि बिहार के हर कोने में विकास की रौशनी पहुंची है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को सम्मान दिया है। पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 करने पर घर में ही बुजुर्गों को सम्मान मिलने लगा है...