पटना, अप्रैल 16 -- बिहार के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) देश भर में बचत के मामले में चौथे स्थान पर है। वहीं बैंकों से ऋण लेने व उसको बकाया रखने के मामले में बिहार का स्थान छठा है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से 31 मार्च 2024 के आधार पर हालिया जारी रिपोर्ट में इसका उल्लेख है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1.44 करोड़ स्वयं सहायता समूह बैंकों से रजिस्टर्ड हैं, जिनके 17.75 करोड़ सदस्य हैं। इसके मुकाबले बिहार के 12.64 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों के पास 1.65 करोड़ सदस्य हैं। स्वयं सहायता समूह के मामले में 16.30 लाख एसएचजी के साथ महाराष्ट्र पहले, 15.75 लाख एसएचजी के साथ बंगाल दूसरे और 12.64 लाख एसएचजी के साथ बिहार का स्थान तीसरा है। वहीं, दो करोड़ सदस्य के साथ पश्चिम बंगाल पहले, 1.96 करोड़ सदस्य के साथ महाराष्ट्र...