जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- छठ के बाद बिहार से लौटने वालों को टाटानगर की ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस के अलावा बिहार की अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाने से भी यात्रियों को दिक्कत हो रही है। स्थिति यह है कि आरा, छपरा और जयनगर की ट्रेनों में वेटिंग सौ के पार हो गई है। इससे जनरल कोच के साथ आरक्षित डिब्बों में भी सीट की मारामारी ज्यादा है। दिल्ली से यूपी, बिहार होकर टाटानगर आने वाली पुरुषोत्तम व नीलांचल एक्सप्रेस में भी गया, सासाराम एवं अन्य स्टेशनों से वेटिंग है। दूसरी ओर, बिहार से जमशेदपुर आने वाली 70 से ज्यादा बसों में भी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि टाटानगर से रविवार को बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का आदेश हुआ है। इससे लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। रेलवे आरक्षण सिस्टम के अनुसार, आरा से द...