हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 20 -- बिहार के सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरियन, क्लर्क समेत अन्य कुल 15 हजार पदों पर होने वाली भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इन नौकरियों में राज्य के रहने वाले युवाओं को ही मौका मिलेगा। दूसरे राज्यों के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यह घोषणा की। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बेरोजगार युवाओं के संबंध में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि बिहार के स्कूलों में 15 हजार पदों पर भर्ती होगी। इन भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू होगी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने आगे कहा है कि एनडीए सरकार में भरपूर रोजगार है। इसका फायदा युवक-युवतियों को म...