चंदौली, अगस्त 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा अंडरपास के समीप सोमवार को एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही अलीनगर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बिहार प्रांत के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर वार्ड नंबर 4 निवासिनी 50 वर्षीया कलाव देवी का इलाज कराने के लिए उसके परिजन वाराणसी स्थित बीएचयू जा रहे थे। स्कॉर्पियो में 45 वर्षीया फुलझारी देवी, 40 वर्षीया लालती देवी और 35 वर्षीया सुनीता देवी समेत अन्य लोग सवार थे। जैसे ही वाहन पचफेड़वा अंडरपास से गुजर रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से ...