राघोपुर, जून 26 -- बिहार के सुपौल में दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही के करजाइन रोड में क्रेन की ठोकर से एक स्कूटी सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्रेन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जाती है। वहीं मृतक की पहचान सिमराही वार्ड 4 निवासी भगवान पूर्वे के पुत्र भोला पूर्वे (25) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि भोला पूर्वे किसी काम को लेकर एक स्कूटी से सिमराही के करजाइन रोड की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सामने से आ रहे एक क्रेन से अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी में स्कूटी को झटका लग गया। स्कूटी नीचे गिर गई और उसपर सवार भोला सड़क पर गिर गया। वहीं क्रेन के पहिया के नीचे भोला का सिर आ गया। जिस कारण घटनास्थल पर...