नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बिहार के सीवान से खूनी वारदात की खबर आई है। जिले के पचरुखी थाना थाना के मंद्रपाली में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला किया गया है जिसमें एक की मौत हो गई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दो मौलवी दिलशाद एवं अब्दुल बारी रात्रि करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए गाड़ी मंगाई और गाड़ी में पैसे को लेकर हुए विवाद हुआ। इसी विवाद में हमले की बात बताई जा रही है। इस वारदात में दिलशाद को चाकू लगाने से मौके पर उसकी मौत हो गई एवं अब्दुल बारी घायल हो गया। घायल का फिलहाल सदर अस्पताल सिवान में इलाजरत है। संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु 02 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछ ताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...