प्रधान संवाददाता, मई 16 -- बिहार के नेपाल, बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से सटे जिलों में बच्चों का फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है। ऐसी शिकायत कोई और नहीं बिहार सांख्यिकी सेवा से जुड़े पदाधिकारियों के संघ ने की है। बिहार सांख्यिकी सेवा संघ ने राज्य सरकार को दी सूचना में कहा है कि प्रदेश के 22 जिलों के 105 प्रखंड जो अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर हैं वहां फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इसमें विदेशी नागरिकों के बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गिरोह सक्रिय है। अब जिला सांख्यिकी पदाधिकारियों के माध्यम से इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल के वर्षों में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारियों ने पाया कि जिले में जन्म लेने वाले बच्चों की ...