आरा, सितम्बर 19 -- -तेजस्वी और राहुल के बारे में कहा-यात्रा से इनको लाभ नहीं जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने विभिन्न कारणों से मृत लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में अभी भी और आगे भी सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर से निकाली गई बिहार अधिकार यात्रा के सवाल पर कहा कि यात्रा निकालने का कोई मतलब नहीं है। जनता एनडीए के पक्ष में है। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के सवाल पर कहा कि आरोप पूरी तरह गलत है। एक सवाल के जवाब में कहा कि अब तक एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग नहीं हुई है। उपेंद्र कुशवाहा ने जगदीशपुर के हरनही, आटापुर, मंगुरा, संगम टोला, बौ...