कुशीनगर, जून 19 -- पडरौना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 20 जून को बिहार के सिवान में लगी है। पीएम का विमान इसके लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर वह बिहार के सिवान जाएंगे। सभा के बाद हेलीकॉप्टर से फिर कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से अपने विमान से वापस होंगे। जिला प्रशासन ने पीएम के आगमन को लेकर सेफा हाउस, मेडिकल व सुरक्षा आदि के इंतजाम पूरे कर लिये हैं। उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान कुशीनगर के विभिन्न होटलों में रहेंगे। पीएम के आगमन से पहले ही सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान कुशीनगर पहुंच जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...