गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढवा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला जज शिवनाथ त्रिपाठी की अदालत ने सासाराम विस क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साव को गुरुवार को जमानत पर रिहा कर दिया है। राजद प्रत्याशी सत्येंद्र को सासाराम में नामांकन दाखिल करते समय पिछले 20 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अदालत ने 20 हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत याचिका स्वीकार की। वहीं 20 हजार रुपये दंड के तौर पर जमा करने का आदेश दिया है। कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ 14 मार्च 2018 को स्थायी वारंट निर्गत किया था। उसके विरुद्ध बैंक डकैती करने का आरोप है। घटना 6 दिसंबर 2004 की है। गढ़वा स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच से कैशियर परमेश्वर राम, रामाधार तिवारी और जीप चालक प्रेम कुमार चौधरी कैस लेकर भवनाथपुर जा रहे थे। उसी क्रम में चिरौंजिया मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने जीप को...