नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बिहार के सासाराम में दरिंदो ने महापाप किया। दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी के दो नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर शाम एक आरोपित को धर दबोचा। जबकि दूसरा फरार चल रहा है। पीड़ितों का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। दिनारा थाना परिसर में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पीड़ित बच्चों की मां के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 70/25 पॉक्सो एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त आवेदन में वादी ने बताया है कि उसके दो नाबालिग 10 वर्षीय पुत्र व 14 वर्षीय पुत्री के साथ थाना क्षेत्र के करंज गांव निवासी जगदम्बा सेठ के पुत्र हनुमान कुमार के द्वारा दुष्कर...