नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को देश में 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 8 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना होगी। बीते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों के साथ साथ पंजाब, तेलंगाना, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड और मिजोरम की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुए थे। जानिए सभी सीटों का हाल-बडगाम जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के 2024 में दोनों सीटें जीतने के बाद गांदेरबल सीट बरकरार रखने के बाद उपचुनाव हुए थे। बडगाम सीट के लिए प्रमुख दावेदारों की बात करें तो सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी मैदान में हैं।नगरोटा जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पिछले साल भाज...