पटना, सितम्बर 11 -- देशभर के नागरिकों का बायोमेट्रिक डाटा संभालने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) की 'आधार' प्रणाली में सेंध लगाने वाले साइबर ठगों ने अंतरराज्यीय नेटवर्क बना रखा था। बिहार के मधेपुरा जिले में बैठे साइबर ठगों ने राजस्थान के अधिकृत आधार ऑपरेटरों से मिलीभगत कर उनके आईडी का इस्तेमाल कर आधार के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर रहे थे। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा मधेपुरा में तीन साइबर ठगों की गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी मिली है। मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए ईओयू ने यूआईडीआईए निदेशक को पत्र लिखकर राजस्थान के 40 से अधिकृत आधार ऑपरेटरों की जानकारी मांगी है। ईओयू इस मामले में दूसरे राज्यों और बिहार के अन्य जिलों में भी उनके नेटवर्क को खंगाल रही है।कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की आड़ में फर्जी दस्तावेज तक बनाये ईओयू की जां...