हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 23 -- बिहार के सवा लाख से अधिक शिक्षकों को मार्च में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में चयनित 66 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले करीब 65 हजार नियोजित शिक्षकों को भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। दोनों तरह के नियुक्ति पत्र का वितरण पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों चुनिंदा शिक्षकों के बीच किया जा सकता है। शेष को संबंधित जिले में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बिहार सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी से चयनित तीसरे चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तिथि 9 मार्च मानकर तैयारी की जा रही है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की त...