पटना, दिसम्बर 5 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट बिहार के सर्वांगीण विकास का रोडमैप प्रस्तुत करता है। यह आने वाले दिनों में समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह बजट प्रदेश के विकास की रफ्तार को नई दिशा, नई ऊर्जा और नई गति देने वाला साबित होगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तीकरण, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना जैसी जनहितकारी और विकासोन्मुखी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। जो कि इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नीतीश सरकार सरकार का फोकस समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...