निज संवाददाता, दिसम्बर 16 -- बिहारियों के लिए गुड न्यूज है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार के सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। तीन वर्षों में सभी जिले में मेडिकल कॉलेज होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बदलता हुआ बिहार है। अब सड़क से लेकर स्वास्थ तक तमाम मोर्चे पर काम हो रहा है। अस्पतालों में मरीजों को अब सभी सुविधाएं मिल रहीं है। मरीजों को सभी तरह की दवा भी दी जा रही हैं। इससे पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने शेरघाटी के गोपालपुर में महाबोधि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दीप जलाकर उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के बाहर से पढ़ने के लिए लोग बिहार आ रहे हैं। उन्होंने सूबे में चल रह...