हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के सभी मतदाताओं को नया ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) मिलेगा। चुनाव आयोग राज्य के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पहले चरण की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। अब, दूसरे चरण में प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावा एवं आपत्ति प्राप्त कर उसके निपटारे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एक सितंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके बाद अगले 30 दिनों में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी की जाएगी और 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। आयोग सूत्रों के अनुसार, ईपिक वितरण को लेकर अबतक कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है लेकिन इतना तय है कि सभी मतदाताओं को नया ईपिक प्रदान किया जाएगा। यह भी पढ़ें- दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ींं मुश्किलें; EC ...