मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूजीसी ने इसका पत्र विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जारी किया है। टास्क फोर्स में मनोविज्ञान के शिक्षकों को रखा जायेगा। वे छात्र-छात्राओं की मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे। छात्र अगर किसी भावनात्मक परेशानी में हैं तो उसका भी समाधान टास्क फोर्स करेगा। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इस संदर्भ में कुलपति और अन्य अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। शिक्षा सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी यूजीसी ने अपने निर्देश में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उच्च शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के सा...