बेगुसराय, मई 6 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बिहार के सभी प्रखंडों में जीविका दीदी का कैंटीन खुलेगा। इसकी शुरुआत आज बरौनी प्रखंड से होगी। ये बातें मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरौर में आयोजित अमृत सरोवर में सीढ़ी घाट के उद्घाटन के मौके पर कहीं। मंत्री ने जीविका दीदी के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधी आबादी सशक्त होगी तभी विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के एक-एक महिला को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं महिला संवाद के दौरान जीविका दीदी चंदा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि पहले हमलोगों के घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी लेकिन अब हम लोग जीविका से जुड़कर अपने बलबूते परवरिश कर रहे हैं। कहा कि पहले महिलाओं को घर से बाहर ...