पटना, दिसम्बर 19 -- उपमुख्यमंत्री (गृह) सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के सभी पुलिस लाइनों में आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। यहां पुलिसकर्मियों के बच्चों को पढ़ाई, ड्रेस और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित 'बैंक ऑफ बड़ौदा बिहार पुलिस सैलरी पैकेज' तथा दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों को बीमा लाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस के कुल 36 दिवंगत पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के आश्रितों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत कुल 25 करोड़ 65 लाख रुपये की बीमा एवं अनुदान राशि का चेक बैंक प्रदान किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज के प्रभावी होने के उपरांत पूर्व में 54 दिवंगत पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मि...