हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 18 -- सभी जिला परिषदों में कुत्ता आश्रय गृह (डॉग्स पाउंड्स) बनेंगे। इसके लिए पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार ने जिला परिषद से एक सप्ताह के अंदर जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी है। इस बाबत सचिव ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों को पत्र भेजा है। कुत्ता आश्रय गृह का निर्माण जिला परिषद की ओर से जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा तैयार किए गए डिजाइन और प्राक्कलन के अनुसार किया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पकड़े गए स्ट्रीट डॉग्स को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। इनके निर्माण पर होने वाले खर्च का वहन पष्ठम राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से किया जाएगा। स्ट्रीट डॉग्स के रैबिज से बचाव का वैक्सीन देने के साथ इसे डिवार्मिंग से संबंधित प्रोटोकॉल का निर्धारण डेयरी और मत्स्य संसाधन की ओर से किया जाएगा।जिला परिषद हेल्पल...