मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार के किसानों का इजराइल प्लान काफी लाभकारी हो सकता है। सब्जी उत्पादन की नई तकनीक सीखने के लिये जिले के किसानों को भी विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में दो महत्वपूर्ण योजना-मुख्यमंत्री विश्व कृषि एआई जनरेटेड परिभ्रमण और मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट विकास योजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत किसानों को विदेश भेजकर उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जबकि ग्रामीण हाटों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। कृषि विभाग को इन योजनाओं का विस्तृत प्रस्ताव अगले पांच वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार करने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है। -- विदेश जाएंगे किसान, इजराइल में सीखेंगे उन्नत खेती का मॉडल: सरकार ने विश्व कृषि परिभ्रमण योजना के तहत राज्य क...