पटना, मई 16 -- जम्मू-कश्मीर के लेह में तैनात बिहार के नवादा के सपूत मनीष कुमार का शव शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनीष के पार्थिव शरीर को लगाया गया। इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने शहीद की शहादत को नमन किया। आपको बता दें नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड का लाल मनीष कुमार लद्दाख के कारगिल में शहीद हो गए थे। वो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात था। बुधवार को उसके पैतृक गांव पाण्डेय गंगौट में जैसे ही उसके शहादत की सूचना मिली, परिजनों से लेकर गांव तक में कोहराम मच गया था। जानकारी के मुताबिक कल यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।...