हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवम्बर 18 -- पटना स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने बहुचर्चित सृजन घोटाले के पहले मामले में मंगलवार को सजा सुनाई। कोर्ट ने भागलपुर जिलाधिकारी कार्यालय के तत्कालीन नाजिर और वहीं के इंडियन बैंक की शाखा के तत्कालीन सहायक प्रबंधक समेत तीन लोगों को सश्रम कारावास और जुर्माना की सजा दी है। सीबीआई की पटना स्थित विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील कुमार -2 ने सृजन घोटाला से जुड़े आरसी 11ए/2017 (स्पेशल केस नंम्बर 3/2018) में यह फैसला दिया। सीबीआई कोर्ट ने घोटाले के इस मामले में जिन लोगों को सजा सुनाई है, उनमें भागलपुर डीएम कार्यालय के तत्कालीन नाजिर अमरेन्द्र कुमार यादव, इंडियन बैंक भागलपुर शाखा के तत्कालीन सहायक मैनेजर राकेश कुमार और अजय कुमार पांडेय शामिल हैं। इन तीनों को दोषी पाया गया था। अदालत ने अमरेन्द्र कुमार यादव को चार वर्षो...