समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- सरायरंजन। बिहार के शिल्पकार है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उनके नेतृत्व में आज बिहार बहुत आगे बढ़ गया है और निरंतर आगे ही बढ़ता रहेगा। उक्त बातें वुधवार को किशनपुर यूसुफ पंचायत में सड़क शिलान्यास समारोह में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही। इससे पूर्व क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली आरसीडी सड़क का नारियल फोड़कर और शिलापट्ट से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया। उधर, श्री चौधरी ने उमेश चन्द्र ठाकुर के पूर्व शिक्षिका पत्नी मंजूला कुमारी (64) के निधन पर तिसवारा गांव में पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। देते हुए ढांढस बंधाया। मौके पर मुखिया राजीव कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार झा, अनिल कुमार ठाकुर, अमित कुमार सिंह, विध...