पटना, नवम्बर 16 -- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को संघ कार्यालय में हुई। इसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता के विरोध और पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने की मांग को लेकर 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बिहार के हजारों शिक्षकों के धरना देने का फैसला लिया गया। राज्य सचिव आनंद मिश्रा ने राज्य सरकार से सभी कोटि के शिक्षकों के लिए सातवां वेतनमान पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की। वहीं प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति और समयबद्ध स्थानांतरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो संघ आंदोलन के लिए विवश होगा। बैठक में महासचिव दिनेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नूनमणि सिंह, राज्य संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, वरीय ...