पटना, जून 2 -- बिहार को शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। अब जो शिक्षक ट्रांसफर नहीं चाहते हैं, वो अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। इसके लिए उनको ई शिक्षा कोष पोर्टल पर रिएप्लाई करना होगा। मंगलवार को पोर्टल खुलेगा। जानकारी के मुताबिक जो शिक्षक जहां हैं, अगर वहीं रहना चाहते हैं, तो अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। जिससे अन्य शिक्षकों के लिए तबादले के विकल्प बढ़ जाएंगे। आपको बता दें राज्य के स्थानांतरित एक लाख 30 हजार शिक्षकों को 20 जून तक स्कूल आवंटन हो जाएगा। उनको 30 जून के पहले हर हाल में योगदान कर लेना है। नए स्कूल में योगदान करते ही शिक्षक पुराने स्कूल से विरमित हो जाएंगे। ई-शिक्षा कोष के इनबॉक्स में शिक्षकों को स्कूल आवंटन की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। स्कूल आवंटन में गोपनीयता के साथ ही...