पटना, जुलाई 19 -- बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्रों में पाइपलाइन के जरिए प्राकृतिक गैस अर्थात पीएनजी की आपूर्ति रसोईघरों में की जाएगी। 30 लाख से अधिक पीएनजी घरेलू कनेक्शन दिये जाएंगे। राज्य सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बिहार शहरी गैस वितरण नीति, 2025 को मंजूरी दे दी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर राज्य में इस नीति को लागू कर दिया है। जल्द ही यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी। राज्य में इस नीति के लागू होने के बाद अब औद्योगिक, वाणिज्यिक, परिवहन और घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस मुहैया कराना आसान होगा। इसके लिए शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का विस्तार होगा। राज्य में करीब 650 सीएनजी स्टेशन बनेंगे। शहरों में रसोई गैस पाइप बिछाने के कार्य में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित क...