नगर संवाददाता, नवम्बर 13 -- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छत्तीसगढ़ के मजदूरों से झगड़ा होने के बाद बिहार के एक युवक की सिर फटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटुआहा भेडधरी निवासी 32 साल के मोहम्मद शमशूल के रूप में हुई है। शमशूल का शव गुरुवार सुबह सहरसा स्थित घर पहुंचने पर मातम पसर गया। वह हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था और अपने परिवार का पेट पाल रहा था। शमशूल वहां टाइल्स लगाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि शमशूल का शव हैदराबाद स्थित एक मकान में बीते 11 नवंबर की सुबह मिला था। उसके साथ काम कर साथियों के अनुसार शमशूल का कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के मजदूरों से विवाद हुआ था। हैदराबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर पर चोट लगना बताई गई है। पुलिस ...