गोरखपुर, अप्रैल 27 -- बिहार के व्यापारी को भटहट में सुनसान जगह पर बुलाया था 25 अप्रैल की घटना, ठप्पेबाजों ने व्यापारी को थमा दी कागज की गड्डी गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पांच लाख रुपये में असली की तरह दिखने वाले 50 लाख रुपये के नकली नोट का झांसा देकर बिहार के एक व्यापारी के साथ गुलरिहा इलाके में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने व्यापारी को रुपये लेकर गुलरिहा के भटहट इलाके में बुलाया और पांच लाख रुपये का बैग लेकर कागज की गड्डी थमा कर फरार हो गए। ठगी का एहसास होने पर बिहार के छपरा जिला के डेरनी थाना क्षेत्र के खजौता खानपुर निवासी संजीत कुमार राम ने गुलरिहा थाना में दो टप्पेबाजों पर केस दर्ज कराया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सोमवार को पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। ब...