गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता असली जैसे नकली नोट देने के झांसे में लेकर जालसाजी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सरगना महराजगंज जिले का रहने वाला है। वह पूर्व प्रधान रह चुका है। वहीं, गिरफ्तार उसका साथी आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज का रहने वाला है, जबकि बिहार के रहने वाले उसके तीसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों ठगों के पास से पुलिस ने 5.80 लाख रुपये बरामद किए हैं। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को बिहार के बिहार के खजौता थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी संजीत कुमार राम के साथ 5 लाख की टप्पेबाजी हुई थी। उनके गांव के रहने वाले सलाउद्दीन ने महराजगंज जिले के घुघुली थाना क्षेत्र के शीतलापुर निवासी गुलाम मुस्तफा से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मुलाकात कराई...