हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 17 -- बिहार के परंपरागत 13 विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन का समय पर भुगतान एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक-दो महीने के अतिरिक्त इंतजार करने के बाद ही इन्हें पेंशन प्राप्त हो पाती है। अब भी दिसंबर, 2024 के बाद की पेंशन की राशि का भुगतान कर्मियों को नहीं हुआ है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा और केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालयों में नवंबर के बाद से ही भुगतान बकाया है। अक्टूबर और नवंबर, 2024 का सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया पेंशन एक साथ जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में मिला। इसके बाद से इन्हें पेंशन नहीं मिली है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि पे-रोल मैनेजमेंट में पेंशनधारियों के संबंध में ब्योरा अपलोड करने की गति अत्यंत धीमी है। शिक्षा विभाग के बार-बार के रिमाइंडर के बाद भी विवि द्...