मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के विश्वविद्यालयों में बंद पड़े डिस्टेंस सेंटर फिर खोले जाएंगे। सरकार की तरफ नये बने उच्च शिक्षा विभाग में दूरस्थ शिक्षा पर भी काम करने की बात कही गई है। उच्च शिक्षा विभाग की अधिसूचना में दूरस्थ शिक्षा की चर्चा है। बिहार में नालंदा विवि के अलावा सभी जगह दूरस्थ शिक्षा केंद्र बंद हैं। बीआरएबीयू में भी कई वर्षों से दूरस्थ शिक्षा केंद्र में पढ़ाई नहीं हो रही है। बिहार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने बताया कि यूजीसी के मानक पर जो भी विश्वविद्यालय आएंगे, वहां का दूरस्थ केंद्र शुरू किया जायेगा। यूजीसी ने दूरस्थ शिक्षा केंद्र चलाने के लिए नैक एक्रीडेशन का मानक जारी किया है। इस मानक पर जो विवि खरे उतरेंगे, वहां का डिस्टेंस सेंटर शुरू होगा। दूरस्थ शिक्षा में स्नातक से पीजी तक...