रामगढ़, दिसम्बर 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बिहार के गया वजीरगंज के भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह बुधवार को गोला नर्सिंग होम पहुंचे। जहां नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने उन्हें तीसरी बार विधायक बनने पर बधाई देते हुए अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। विधायक ने बताया कि वे मां छिन्न मस्तिका मंदिर पूजा अर्चना करने आए थे। नर्सिंग होम के संचालक से पुरानी जान पहचान व पारिवरिक रिश्ता है। आज रजरप्पा मंदिर पूजा करने आए तो इनसे मिलने पहुंचे हैं। विधायक से पूछे जाने पर बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों के कारण बिहार में एनडीए की जीत हुई है। मौके पर डॉ नीरज सिंह, धनंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि रवि सिंह, मुखिया कारू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...