धनबाद, दिसम्बर 23 -- कतरास, प्रतिनिधि। शाहपुर (बिहार) विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश रंजन ने कतरास के गद्दी मोहल्ला पचगढ़ी बाजार स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के दरबार में रविवार की देर रात हाजिरी लगाई। पंडित अजय शर्मा ने पूजा कराई। विधायक राकेश रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है। झारखंड की राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी। युवाओं को साथ लेकर चलने की जरूरत है, क्योंकि युवा मजबूत होंगे, तो भाजपा भी मजबूत होगी। मौके पर प्रशांत कुमार ओझा, सुमन कुमार, नीशु राय, राजीव सिंह, विनीत कुमार, नवीन ओझा, पिंटू पाठक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...