हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 1 -- बिहार के वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकार वेतनमान देगी। सरकार ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। वेतनमान का लाभ 50 हजार शिक्षकों और कर्मियों को लाभ मिलेगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वित्त रहित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान समेत सभी विषयों को लागू करेगी। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।कमेटी में ये सदस्य विकास आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्या...