पटना, मई 30 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार के विकास को देखकर विपक्ष में बौखलाहट है। बिहार के हवाई, रेल, सड़क और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में चतुर्दिक हो रहे विकास से मुद्दाविहीन विपक्ष परेशान है। श्री पांडेय ने कहा कि दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देकर न केवल बिहार के सम्यक और संतुलित विकास को गति दी है, बल्कि विपक्ष को भी करारा जवाब दिया है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने रोहतास में 48520 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके पूर्व पटना में उन्होंने हार्डिंग पार्क टर्मिनल के शिलान्यास के साथ ही सोन नगर और मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन तथा सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑट...