पटना, सितम्बर 15 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार के विकास से विकसित भारत का सपना साकार होगा। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में 40 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद सोमवार से ही वहां हवाई सेवा शुरू हो गई है। पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट है। इससे सीमांचल की दिल्ली, पटना और अन्य महानगरों से संपर्कता बढ़ जाएगी। कहा कि यहां पीएम ने न केवल पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, बल्कि बिहार को रेलवे, पावर, कृषि और महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की सौगात भी दिया है। पिछले सात महीने में अब-तक प्रधानमंत्री बिहार में करीब एक ला...