मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधेपुर, निज संवाददाता। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के विकास व सुशासन को कायम रखने के लिए एनडीए की सरकार निहायत जरूरी है। बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 वर्षों से सभी वर्गों का न्याय के साथ विकास हो रहा है। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को मधेपुर प्रखंड के बरियरवा गांव स्थित प्लस टू जयदेव सल्हैता उच्च विद्यालय के प्रांगण में कही। वे फुलपरास विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जरूरी है। एक इंजन नीतीश कुमार का है और दूसरा इंजन नरेंद्र मोदी का। जबकि राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमा...