दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में वस्त्र अनुदान योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। इस योजना के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में पांच हजार रुपये की धनराशि सीधे अंतरण डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी। पूर्व में श्रमिकों को वार्षिक 2500 की राशि दी जाती है जिसे अब बढ़ाकर पांच हजार कर दिया गया है। इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार ने श्रमिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि बिहार के विकास में आपका महत्वपूर्ण योगदान है। यह राशि प्रत्येक वर्ष श्रमिकों को दी जाती है। श्रमिकों के उत्थान और कल्याण के लिए बिहार सरकार की ओर से नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। शिविर लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा जिले के छूटे हुए श्रमिकों को निबंधन करने...