मधुबनी, सितम्बर 4 -- जयनगर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का खजौली विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनरवा के मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक व विधान सभा मे एनडीए के सचेतक अरुण शंकर प्रसाद ने किया। संचालन विस संयोजक हरिश्चंद्र शर्मा ने किया। सभी वक्ताओं ने प्रधान मंत्री की मां के अपमान का हवाला देते हुए महिला सम्मान को प्रमुखता से उठाया। कहा कि इसे सहन नहीं करेंगे। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मैथिली में बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के शिल्पकार हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास में सहयोग कर रहे हैं। मिथिला ज्ञान की भूमि है। यहां महिलाओं का सम्मान है। विपक्षी दलों ने कलंकित करने का काम किया है। बिहार में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भ...