मुंगेर, जुलाई 19 -- बिहार के विकास में बाधक है इंडी गठबंधन, एनडी में बिहार विकास की ओर अग्रसर: पीएम जमालपुर, निज प्रतिनिधि। देश की लाइफ लाइन भारतीय रेल है। इसके विकास से ही देश का विकास और पहचान जुड़ी है। लेकिन जिस रफ्तार से बिहार में विकास होनी चाहिए, कई दशकों से नहीं हुई है। लेकिन बीते 11 साल से बिहार में विकास की लंबी लकीर खींची जा रही है। चाहे रेल हो या फिर अन्य परियोजनाएं। सभी क्षेत्र में एनडीए सरकार विकासउन्मुख है। यह बातें देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पटना, मालदा, दरभंगा और मोतीहारी से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समारोह में वर्जुअल संबोधन किया। उन्होंने कहा कि इसबार बिहार विस चुनाव में एनडीए 243 सीटों पर लड़ेंगी और जनता जिताएगी। ताकि जिस रफ्तार से विकास किया जा रहा है, इसे गति मिल सके। एडीआएम सहित अन्य ने दिखाई जम...