जहानाबाद, नवम्बर 20 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को बिहार मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। पार्टी नेताओं डा. प्रमोद कुमार को शुभकामनाएं दीं। साथ ही भाजपा जहानाबाद के कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारियों ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं बधाई दी। साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ. चंद्रवंशी के व्यापक अनुभव, संघर्ष, तपस्या एवं जनसेवा के प्रति समर्पण का उल्लेख करते हुए कहा गया कि यह उपलब्धि पुन: सिद्ध करती है कि कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्व को सदैव जन-आशीर्वाद और सम्मान मिलता है। विश्वास व्यक्त किया गया कि वे अपने नए दायित्व में भी जनता से जुड़े मुद्दों को संवेदनशीलता, दक्षता और दृढ़ता के स...