मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा चित्रगुप्त समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। चित्रगुप्त एसोसियेशन परिसर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में कायस्थ समाज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। यह इकलौता ऐसा समाज है, जिसकी स्वीकार्यता अगड़ों और पिछड़ों में समान रूप से रही है। इससे किसी को भी भय नहीं रहा है। सबकी मदद करने की हमारी भावना के बल पर समाज और राजनीति में हमने अपनी क्षमता से इतिहास रचा है। इसके पूर्व चित्रगुप्त एसोसियेशन के उपाध्यक्ष राकेश सम्राट की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सत्येन्द्र कुमार पिंकू, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, हरेश्वर नाथ श्रीवास्तव, संजीव कुमा...