पटना, सितम्बर 15 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) की ओर से सोमवार को भारत रत्न अभियंता शिरोमणि डॉ. एम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर 58वां अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार की छवि में आये निखार का श्रेय अभियंताओं को ही जाता है। उन्होंने जनोपयोगी और सभी आयामों से पूर्ण आधारभूत संरचना के निर्माण पर बल दिया। मंत्री ने निर्माण के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक के उपयोग की अपील की। कहा कि अभियंता मानवता की सेवा के लिए कार्य करते हैं जो भविष्य को सजाता है। संघ की ओर से उठाए गए अभियंताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। संघ के महासचिव राकेश कुमार ने आधारभूत संरचनाओं की कमी को दूर करने, विधि व्यवस्था में अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति को बंद करने आदि मामलों पर सरकार का ध्या...