मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिहार के विकास बिना देश को महाशक्ति बनाने की राह आसान नहीं होगी। इसलिए केंद्र सरकार पिछले कई बजट में बिहार को विकसित बनाने के लिए विशेष प्रावधान करती आ रही है। इस बार के बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला शक्ति (जीवाईएएन) को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रयास किए गए हैं। यह विरोधियों को रास नहीं आया और उन्होंने इसकी आलोचना के लिए बिहार को निशाना बनाया। यह बिहारियों की अस्मिता का अपमान है। वे शुक्रवार को नार्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शुभकरण केडिया सभागार में केंद्रीय आम बजट को लेकर प्रबुद्धजनों को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की तरक्की के लिए उत्तर बिहार का विकास जरूरी है। इसलिए पहले लीची और अब ...