दरभंगा, नवम्बर 21 -- दरभंगा। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता ने जो भरोसा जताया है, वह एनडीए सरकार की कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और बिहार के भविष्य के प्रति एनडीए की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 26 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बिहार के विकास का सम्पूर्ण मानचित्र है, जिसका सकारात्मक परिणाम शीघ्र दिखेगा। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में नवगठित मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने नवगठित मंत्रिमंडल को हर तरह से समीचीन तथा संतुलित बताते हुए कहा कि जिस तरह से 26 मंत्रियों में 16 मंत्री केवल मिथिला क्षेत्र से शामिल किए गए हैं वह आने वाले समय में मिथिला के विकास में वरदान साबित होगा। सांसद ने नवगठित मंत्रिमंडल ...