आरा, सितम्बर 23 -- -गड़हनी में एनडीए के अगिआंव विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन -सम्मेलन में पहुंचे मंत्री और एनडीए नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया आरा/गड़हनी, एक संवाददाता। भोजपुर के गड़हनी में एनडीए की ओर से मंगलवार को अगिआंव विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामदहिन मिश्रा उच्च विद्यालय परिसर में किया गया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की और संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की और अगिआंव से एनडीए उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया। कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बनानी होगी और सरकार बनाने के लिए अगिआंव में भी जीत जरूरी है। पूर्व मंत्री सह एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ...