मधेपुरा, सितम्बर 14 -- मधेपुरा। नगर संवाददाता। बीएन मंडल स्टेडियम में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 2025 फिर से नीतीश का नारा लगातार गूंजता रहा। विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ स्टेडियम पहुंचे और माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया। सम्मेलन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर एनडीए को और अधिक मजबूत करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में घर-घर बिजली पहुंचायी गयी है। गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले जहां लोग शाम ढलते ही घर से बाहर निक...